मनोरंजन की हर खबर देखें फटाफट अंदाज में |Entertainment News | Mouni Roy And Suraj Nambiar Wedding <br />#EntertainmentNews #MouniRoy #MouniRoyWedding <br /><br />अभिनेत्री मौनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी में अब बहुत कम दिन बचे हैं। मौनी और सूरज नांबियार की शादी में सिर्फ सात दिन बाकी हैं। यह शादी सबका ध्यान खींच रही है। गौरतलब है कि मौनी और सूरज की शादी गोवा में आलीशान डब्ल्यू होटल में होने जा रही है। सामंथा रु प्रभु और नागा चैतन्य की शादी भी इसी होटल में हुई थी। हालांकि अब दोनों ही अलग हो चुके हैं।